यह क्या, जबलपुर में शातिर नागिन उर्फ बिजली का कारनामा, शहर में रात को घूम घूम कर करते थे ऐसा काम, पुलिस ने गिरफ्तार किया यह खुलासा - India2day news

Breaking News

शनिवार, 27 अगस्त 2022

यह क्या, जबलपुर में शातिर नागिन उर्फ बिजली का कारनामा, शहर में रात को घूम घूम कर करते थे ऐसा काम, पुलिस ने गिरफ्तार किया यह खुलासा






शातिर नकबजन गिरफ्तार, थाना माढेाताल अंतर्गत हुई 4 नकबजनियों का खुलासा, चुराये हुये सोने चांदी के जेवर कीमती 4 लाख रूपये के एवं घटना में प्रयुक्त सब्बलनुमा रॉड जप्त

थाना माढ़ोताल अपराध क्रमांक 434/22 धारा 457,380 भादवि, अपराध क्रमांक 484/22 धारा 457,380 भादवि, अपराध क्रमांक 485/22 धारा 457,380 भादवि , अपराध क्रमांक 524/22 धारा 457,380 भादवि

 नाम पता गिरफ्तार आरोपी - सोनू उर्फ नागिन उर्फ बिजली चौधरी पिता स्व.सुरेश चौधरी उम्र 26 वर्ष निवासी चौधरी मोहल्ला सिंधी कैंप थाना हनुमानताल  

 जप्ती - लगभग 06 तोले सोने एवं लगभग 01 किलो चांदी के जेवर कुल कीमती 4 लाख रूपये के तथा लोहे की सब्बलनुमा रॉड जप्त।

हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को द्वारा लूट, नकबजनी, वाहन चोरी की घटनाओ पर अंकुश लगाने हेतु जेल से रिहा हुये सम्पत्ति सम्बंधी अपराधियों एवं पूर्व में पकडे गए संपत्ति संबंधी अपराधियों से सघन पूछताछ एवं उनकी गुजर बसर की जांच तथा घटित हुई चोरी एवं नकबजनी में आरोपियों की पतासाजी करते हुए चोरी गए मशरूका की बरामदगी हेतु आदेशित किया गया है।

                
आदेश के परिपालन मे अति. पुलिस अधीक्षक (शहर/दक्षिण) श्री संजय अग्रवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक गढ़ा श्री तुषार सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी माढ़ोताल श्रीमति रीना पांडे शर्मा द्वारा थाना माढ़ोताल क्षेत्रांतर्गत हुई 04 नकबजनी की घटनाओं का खुलासा करते हुये शातिर नकबजन को गिरफ्तार कर चुराये हुये 4 लाख रूपये कीमती सोने चांदी के जेवर जप्त किये गये है।  
                   
थाना माढोाताल में दिनाँक 25/08/2022 को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि एक युवक करमेता सोसायटी के पास चोरी करने की नियत से घूम रहा है सूचना पर तत्काल दबिश दी जहॉ मुखबिर के बताये हुलिये का युवक खडा दिखा जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे घेराबंदी करते हुए पकड़ा गया, जिसने अपना नाम पता पूछने पर अपना नाम सोनू उर्फ नागिन उर्फ बिजली चौधरी पिता स्व.सुरेश चौधरी उम्र 26 वर्ष निवासी चौधरी मोहल्ला सिंधी कैंप थाना हनुमानताल बताया जिससे रात में घूमने का कारण पूछा गया तो कोई संतोषजनक उत्तर नही दिया गया । सघन पूछताछ करने पर बताया कि वह उक्त घर में चोरी करने के उद्देश्य से वहाँ पर आया था। साथ ही बताया कि रात्रि में घूम-घूम कर सूने मकान की रैकी करते हुए दिनांक 30/06/2022 की रात में ग्रीन सिटी में एक सूने मकान का रॉड से ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवरात चुराये थे । आरोपी की निशादेही पर चुराये हुये जेवर जप्त करते हुये आरोपी को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करते हुये आरोपी का पुलिस रिमांड पर लिया गया, दौरान पुलिस रिमांड के पूछताछ करने पर थाना माढ़ोताल अंतर्गत स्टार सिटी फेस-1 व फेस-4 तथा करमेता में रैकी कर अलग अलग सूने मकान में चोरी करते हुये चोरी किये गये सोना चांदी अपने घर में रखा होना बताया जिसे आरोपी की निशादेही पर जप्त किया गया।  
              
उल्लेखनीय है कि आरोपी सोनू उर्फ नागिन उर्फ बिजली चौधरी शातिर अपराधी प्रवृत्ति का युवक है जिसके पूर्व सेें थाना हनुमानताल, गोहलपुर, रांझी, आधारताल, बेलबाग में चोरी के कुल 20 अपराध पंजीबद्ध है ।  

 उल्लेखनीय भूमिका’ - शातिर नकबजन को गिरफ्तार कर चुराये हुये सोने चांदी के जेवर जप्त करने में थाना प्रभारी माढ़ोताल श्रीमति रीना पांडे शर्मा, उप निरीक्षक नीलेश पोर्ते, उप निरी यदुवंश मिश्रा, प्रधान आरक्षक प्रेम नारायण, आरक्षक दिनेश दुबे, सचिन, शशि, संदीप की सराहनीय भूमिका रही ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ad