हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।गुंजन कला सदन महिला प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित 3 दिवसीय आयोजन सखी सावन मेला का अंताक्षरी प्रतियोगिता के साथ ही आज समापन हुआ। समापन अवसर पर महापौर जगत बहादुर अन्नू, विधायक विनय सक्सेना, सतीश अग्रवाल एवं गुंजन कला के प्रांतीय अध्यक्ष आनंद तिवारी द्वारा सभी महिलाओं को सफल आयोजन के लिए बधाई दी। साथ ही संरक्षिका कौशल्या गोटिया के प्रस्ताव पर महापौर एवं विधायक द्वारा आश्वासन दिया गया कि शहर में साहित्यिक सांस्कृतिक प्रतिभाओं की कमी नहीं है, परंतु सभा भवन की कमी के कारण यह प्रतिभाएं उभर कर सामने नहीं आ पाती इस समस्या के समाधान के लिए प्रयास किया जाएगा। अंताक्षरी प्रतियोगिता के दौरान महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने मंच से यह देश भक्ति गीत गया। जो की सोशल मीडिया पर काफी सराहा जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें