जबलपुर में विराजेंगे चांदी से बने श्री गणेश,आप भी जरूर करिये विराजित श्री गणेश के दर्शन - India2day news

Breaking News

मंगलवार, 30 अगस्त 2022

जबलपुर में विराजेंगे चांदी से बने श्री गणेश,आप भी जरूर करिये विराजित श्री गणेश के दर्शन

 जबलपुर। सिद्ध गणेश धाम में सच्चे मन से पहुॅंचने वाले सभी श्रद्धालुओं की मनोकामनाएॅं पूर्ण होती है। चॉंदी से बने भगवान श्री गणेश जी सभी भक्तों की मनोकामना पूर्ण कर घरों में सुख, -शान्ति  एवं समृद्धि लाते हैं। उक्त विचार आज ललपुर स्थित श्री सिद्ध गणे-रु39या धाम एवं रजत गणे-रु39या मंदिर के आचार्य पं. प्रमोद तिवारी ने व्यक्त किये। उन्होंने 31 अगस्त से प्रारंभ होने वाले महागणे-रु39याोत्सव के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि ललपुर के इस गणे-रु39या धाम में 10 दिनों तक हजारों श्रद्धालुजन परिवार सहित आकर रजत भगवान गणे-गणेश जी का दर्शन  करते हैं और दर्शन  करने मात्र से सभी भक्तों की भगवान गणेश सम्पूर्ण मनोरथ पूर्ण करते हैं। आचार्य श्री तिवारी ने कहा कि गणे-रु39या धाम रजत गणेश मंदिर के नाम से विगत 12 व-ुनवजर्याो से प्रसिद्ध हैं।

उन्होंने बताया कि मंदिर में 31 अगस्त को चॉंदी से बने श्रीगणेश जी के विराजते ही -गणेश होगा महागणे-रु39याोत्सव का पर्व। पिछले 12 व-ुनवजर्याो से इस श्री सिद्ध गणेश धाम, रजत गणेश मंदिर, ग्वारीघाट में चाँदी से निर्मित गणेश मूर्ति की स्थापना होती आ रही है। आचार्य श्री तिवारी ने जानकारी दी कि विगत दो व-ुनवजर्याो में कोरोना महामारी के कारण स्थापना नहीं हो पायी थी इस व-ुनवजर्या पुनः 31 अगस्त दिन बुधवार सायं 07ः00 बजे मंदिर परिसर में मूर्ति की स्थापना होगी। 31 अगस्त से 9 सितम्बर तक प्रतिदिन -ुनवजयाोड़ोपचार से गणे-रु39या जी का सस्रार्चन किय जावेगा। सनातन धर्म में चाँदी से निर्मित मूर्ति की पूजा करने से वि-रु39यो-ुनवजया धन, वैभव, सुख, -शांति , सम्पदा प्राप्त होती है एवं विघ्न हरता सारे दुःखो को हर लेते है, 9 सितम्बर अनंत चतुर्दसी के दिन हवन पूजन एवं विशाल  भंडारे का आयोजन है एवं उसी दिन -रु39यााम को गणेश जी का जल विहार करके गणेश जन्म उत्सव का समापन हो जावेगा, 10 दिनों तक मंदिर परिसर में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जावेगा, प्रतिदिन महाआरती रात्रि 8 बजे होगी उसके प-रु39यचात प्रसाद वितरण एवं भंडारे का आयोजन किया जावेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ad