हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।बिजौरी स्थित आयशर ट्रेक्टर शोरूम की शटर का ताला काटकर चोरी हुए ट्रैक्टर की शिकायत मिलने के बाद मामले की पड़ताल में जुटी पुलिस को पता चला कि ट्रैक्टर सहित चोर स्लीमनाबाद क्षेत्र के हैं, चोरों की घेराबंदी करने चरगवां थाना प्रभारी विनोद पाठक अपने साथ तीन पुलिस कर्मियों और शोरूम संचालक को साथ लेकर स्लीमनाबाद पहुंचे, सूचना के आधार पर पुलिस संबंधित ठिकाने पर दबिश देकर करीब आधा दर्जन चोरों को घेर लिया, गिरफ्तारी के बचने के लिए चोरों ने लाठी और रॉड से थाना प्रभारी सहित पुलिस बल पर प्राणघातक हमला कर दिया, आरोपियों के हमले में थाना प्रभारी चरगवां के सिर पर गंभीर चोट पहुंची, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, स्लीमनाबाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज करते हुए सरगर्मी से उनकी तलाश शुरू कर दी है, पुलिस ने कुछ संदेहियों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ चल रही है, जानकारी के मुताबिक पुलिस ने चोरी हुआ ट्रेक्टर भी जप्त कर लिया है, पुलिस ने बताया कि चरगवां थाना क्षेत्र के बिजौरी में सचिन सोनी की आयशर ट्रेक्टर की 'बीके ऑटोमोबाइल्स' के नाम से एजेंसी है, सोमवार रात शोरूम में 3 नए ट्रेक्टर खड़े हुए थे, रात में अज्ञात चोरों ने शटर में लगा ताला काटकर एक ट्रैक्टर चोरी कर लिया, शोरूम संचालक सचिन सोनी की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए चोरों की पतासाजी शुरू कर दी, तफ्तीश में जुटी पुलिस को सूचना मिली की चोरी गया टैक्टर स्लीमनाबाद में देखा गया है, चोरों सहित ट्रैक्टर जप्त करने चरगवां थाना प्रभारी विनोद पाठक पुलिस बल और एजेंसी संचालक सचिन को साथ लेकर ठिकाने पर पहुंचे, थाना प्रभारी सहित पुलिस बल कुछ समझ पाता इससे पहले 4 से 5 युवकों ने टीआई सहित पुलिस बल पर जानलेवा हमला कर दिया, हमले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची स्लीमनाबाद पुलिस घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजने के समुचित व्यवस्था करते हुए हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है, अस्पताल में भर्ती थाना प्रभारी के उपचार के संबंध में जानकारी लेने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें