फलफूल रहा था अवैध शराब का कारोबार,हो गए गिरफ्तार - India2day news

Breaking News

रविवार, 21 अगस्त 2022

फलफूल रहा था अवैध शराब का कारोबार,हो गए गिरफ्तार

 


अवैध शराब के कारोबार में लिप्त 1 आरोपी गिरफ्तार, फरार 2 की तलाश,

210 पाव देशी शराब एवं शराब बिक्री के 3 हजार 750 रूपये जप्त

                थाना प्रभारी तिलवारा एल. एस. झारिया ने बताया कि दिनंाक 20-8-22 की शाम क्राईम ब्रंाच केा विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम जोधपुर पड़ाव चरगवां मोड़ पर अवैध शराब की बिक्री की जा रही है, सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना तिलवारा की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जोधपुर पड़ाव चरगवंा मोड़ पर 3 व्यक्ति भीड़ लगाकर शराब विक्रय कर रहे थे जो पुलिस को देखकर भागने लगे 2 व्यक्ति पुलिस को देखकर भाग गये, घेराबंदी कर 1 व्यक्ति को पकड़ा , जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम राधे यादव उम्र 23 वर्ष निवासी जोधपुर पड़ाव बताया तथा पुलिस को देखकर भागने वाले अपने साथियों के नाम महेश यादव, विनेश यादव बताया, आरोपी राधे यादव के कब्जे में रखी प्लास्टिक की बोरी को चैक करने कुल 210 पाव देशी शराब के रखे मिले, आरोपी राधे यादव के कब्जे से 210 पाव देशी शराब एवं शराब बिक्री के 3 हजार 750 रूपये जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध धारा 34, 36 आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये फरार आरोपी महेश यादव एवं विनेश यादव की तलाश जारी है। 

उल्लेखनीय भूमिका- अवैध शराब बिक्री में लिप्त आरोपी केा रंगे हाथ पकड़ने में क्राईम ब्रंाच के सहायक उप निरीक्षक अजय पाण्डे, प्रधान आरक्षक राकेश बहादुर, ब्रम्हप्रकाश,  थाना तिलवारा के सहायक उप निरीक्षक बेनी प्रसाद , प्रधान आरक्षक अजय अवस्थी, पदमधन , आरक्षक रंजीत यादव की सराहनीय भूमिका रही।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ad