अब करदाताओं को इस दिन भी मिलेगी यह सुविधा , पढ़िए यह खबर - India2day news

Breaking News

शुक्रवार, 26 अगस्त 2022

अब करदाताओं को इस दिन भी मिलेगी यह सुविधा , पढ़िए यह खबर

जबलपुर। अब करदाताओं को इस दिन भी मिलेगी यह सुविधा 
करदाताओं की सुविधा को देखते हुए नगर निगम द्वारा शनिवार को भी नगर निगम के सभी संभागीय कार्यालयों एवं मुख्यालय के कैश काउंटर खुले रहेंगे। निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ ने इस संबंध में उपायुक्त पीएन सनखेरे को निर्देश दिया है।

जानकारी के मुताबिक करदाताओं को सम्पत्ति कर में अभी 6.25 प्रतिशत की छूट और सीनियर सिटीजन्स को जलशुल्क में 25 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। इस छूट का लाभ करदाताओं को अवकाश दिवस में कैश काउंटर खुलने के दौरान मिलेगा। करदाताओं को फोन करने के साथ उनके मोबाइल पर मैसेज कर शनिवार अवकाश को कैश काउंटर खुले की जानकारी दी जा रही है 

करदाताओं की सुविधा को देखते हुए नगर निगम द्वारा शनिवार को भी नगर निगम के सभी संभागीय कार्यालयों एवं मुख्यालय के कैश काउंटर खुले रहेंगे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ad