अब जबलपुर शहर के नागरिकों को मिलेगी फिर यह सौगात ,पढ़िए यह खबर - India2day news

Breaking News

बुधवार, 24 अगस्त 2022

अब जबलपुर शहर के नागरिकों को मिलेगी फिर यह सौगात ,पढ़िए यह खबर

ddd

जबलपुर। विगत दिवस शहर की क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत और फ्लाई ओव्हर के नीचे की सड़कों पर री-स्टोरेशन कार्य कराये जाने के निर्देश स्टेट पी.डब्लू.डी. के अधिकारियों के साथ-साथ नगर निगम लोककर्म विभाग के अधिकारियों को महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ द्वारा दिये जाकर पत्राचार भी किया गया था। जिसमें स्पष्ट रूप से उल्लेख था कि शहर के नागरिकों को आवागमन करने में कोई परेशानी न हो इसलिए फ्लाई ओव्हर के नीचे की सभी सड़कों पर री-स्टोरेशन का कार्य कर चलने लायक बनाया जाये। इसके साथ-साथ नगर निगम के लोककर्म विभाग को भी निर्देशित किया गया था कि अभी तत्कालिक व्यवस्था के तहत् सभी सड़कों के गडढे भरे एवं मरम्मत कराई जाये ताकि शहर के नागरिक सुगमतापूर्वक सड़कों पर आवागमन कर सकें। महापौर के उक्त निर्देशों के परिपालन में दोनो विभागों के द्वारा कार्य प्रारंभ कर दिये गए हैं, जिसका निरीक्षण आज महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ के द्वारा किया गया और मरम्मत एवं री-स्टोरेशन के कार्यो को गुणवत्ता के साथ तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिये गए। महापौर ने शहर के प्रमुख सड़कों के साथ-साथ डी. एण्ड जैन कॉलेज क्षतिग्रस्त मार्ग का भी निरीक्षण किया और तत्काल गुणवत्तापूर्वक सुधार कार्य कराने के निर्देश दिये। इस संबंध में महापौर ने बताया कि वर्षाऋतु में अभी चलने लायक व्यवस्थाएॅं कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि वर्षाऋतु के बाद सभी व्यस्तम और उपयोगी प्रमुख सड़कों को नए सिरे से निर्माण कराकर नागरिकों को एक साथ अनेक नई सड़कों की सौगात दी जायेगी। निरीक्षण के मौके पर मेयर इन काउंसिल के सदस्य अमरीश मिश्रा, एवं पार्षद आयोध्या तिवारी आदि उपस्थित रहे।  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ad