हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।सोशल मीडिया में तेजी से देश के किसी बांध का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसको वायरल पोस्ट के साथ जबलपुर में स्थित बरगी बांध का नाम लिया जा रहा है, जबकि प्रशासनिक अधिकारियों से प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार अभी बरगी बांध जलाशय के गेट किसी भी प्रकार से नहीं खोले गए हैं, इसलिए सोशल मीडिया में वायरल बरगी बांध के नाम से यह वीडियो गलत बताया जा रहा है।
जबकि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत यह वीडियो देश के किसी बरगी बांध के होने की संभावना बताई जा रही है, जो सभी को बहुत ही आकर्षक लग रही है और सोशल मीडिया यूजर इसे बहुत तेजी के साथ वायरल कर रहे हैं, वहीं सभी यूजर अपने अपने स्टेटस, फेसबुक प्रोफाइल और इंस्टाग्राम में भी इसे शेयर कर रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें