हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत वृहद पौधारोपण कार्यक्रम एवं जन जागरुकता अभियान जय हो विकास समिति अधारताल, यश नर्सरी हायर सेकेण्डरी स्कूल एवं नगर निगम जोन क्रमांक 07 के संयुक्त तत्वावधान में चलाया गया। जिसमें संभाग क्रमांक सात के विभिन्न वार्डों में रैली निकाली गई। कार्यक्रम का शुभारंभ यश नर्सरी हायर सेकेण्डरी स्कूल अधारताल की प्राचार्या सोनल तिवारी ने अब्दुल हमीद वार्ड से हरी झंडी दिखाकर किया, रैली में गोहलपुर एवं अधारताल स्थित यश नर्सरी हायर सेकेण्डरी स्कूल के बच्चे भारी संख्या में शामिल हुए।
शाला प्रबंधक डॉ विजय कान्त तिवारी, नगर निगम से विष्णुकांत दुबे, समिति से देवेन्द्र जायसवाल, स्काउट गाइड जिला कोर्डिनेटर राहुल राजपूत, स्कूल के हेड कोर्डिनेटर अतुल श्रीवास्तव, श्रेया तिवारी, अमित निनोरिया, राजेश नापित, अशोक येवले सहित अन्य शिक्षक भी उपस्थित थे। इस दौरान सभी बच्चों ने अधारताल तालाब पर जाकर लगभग 150 फ लदार, छायादार, आम, बरगद, पीपल, मोर्छरी आदि के पौधे रोपित किए। बच्चों ने प्राकृतिक परिवेश में वृक्षारोपण कार्य को सराहा, अपने इस नये अनुभव के लिए आभार जताया, साथ ही अंकुर एप की जानकारी हासिल की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें