अब इस वार्ड के लोगो को मिली यह सौगात,, पढ़िए यह खबर - India2day news

Breaking News

बुधवार, 31 अगस्त 2022

अब इस वार्ड के लोगो को मिली यह सौगात,, पढ़िए यह खबर

हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर। लॉर्डगंज कछियाना की नवेरिया गली और आस-ंपास के निवासियों को अब जल्द ही सर्वसुविधायुक्त पार्क की सुविधा हासिल हो जाएगी। उत्तर मध्य विधायक ने अपनी विधायक मद की राशि से ना सिर्फ पार्क का सौंदर्यीकरण कार्य स्वीकृत किया बल्कि क्षेत्रीय गणमान्यजनों के साथ मिलकर पार्क के सौंदर्यीकरण कार्य का भूमिपूजन कर कार्य प्रारंभ करवा दिया। बुधवार को नवेरिया गली में आयोजित समारोह में क्षेत्रीय पा-ुनवजर्याद रजनी कैलाश साहू सहित भाजपा के अनेक कार्यकर्तागण भी मौजूद रहे। इस अवसर पर समारोह को सम्बोधित करते हुए विधायक विनय सक्सेना ने कहा कि जनता की सुविधा और क्षेत्र में विकास कार्यों के मामलों में उन्होंने हमेशा दलगत राजनीति से ऊपर उठकर कार्य किया है। छोटा फुहारा का पुनःनिर्माण हो या जनता से जुड़ा कोई भी कार्य उन्होंने हमे-रु39याा गुणवत्ता को ही महत्व दिया है। इससे पहले विधायक विनय सक्सेना ने संजय गांधी पार्क में स्थित सांई मंदिर में पूजन अर्चन किया और सभी को गणे-रु39या चतुर्थी एवं पर्यु-ुनवजयाण पर्व की -रु39याुभकामनाएं भी दी। इस अवसर पर पंडित भवानी प्रसाद वार्ड के पा-ुनवजर्याद अयोध्या तिवारी बंटी, लोकमान्य बालगंगाधर तिलक वार्ड की पा-ुनवजर्याद -रु39यागुफ्ता गुड्डू नबी, कांग्रेस के वरि-ुनवजयठ नेता विजय जैन चुन्ना, कांग्रेस महामंत्री राजीव तिवारी, दिलीप पटारिया, मनोज नामदेव, अरुण उसरेटे, अजय रावत, सिद्धांत जैन गोलू, सु-रु39याील नवेरिया, रजनी-रु39या नवेरिया, कृ-ुनवजयणा रॉय, सत्यम तिवारी बाबा, पप्पी साहू, श्रीमती कमले-रु39या जैन, श्रीमती प्रतिभा नवेरिया, सचिन साहू, सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय गणमान्यजन उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ad