मूर्तिकारों के सामने आया यह संकट, देखिए यह खबर व वीडियो - India2day news

Breaking News

रविवार, 28 अगस्त 2022

मूर्तिकारों के सामने आया यह संकट, देखिए यह खबर व वीडियो

 


हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।गणेश उत्सव की तैयारी जोरो पर चल रही है, मूर्तिकार गणेश प्रतिमा को अकार देने में जुटे हुए हैं, गणेश चतुर्थी 31 अगस्त से शुरू हो रही है, एक समय था कि मूर्तिकार का आंगन हमेशा मूर्तियों से गुलजार हुआ करता था, अपने पसंद की मूर्ति की बुकिंग साल भर पहले ही करा दी जाती थी, वहीं मूर्तिकार को मूर्ति बनाने के बाद उनको उनका मेहनताना मिल जाया करता था, लेकिन जैसे ही आधुनिकता ने अपने पैर पसारना शुरू किया, धीरे धीरे इन कलाकारों की कला में मानों ग्रहण सा लग गया हो, जहां पहले से एक पीढ़ी दूसरी पीढ़ी को मूर्तिकला की विरासत को अपने बच्चों को बड़े शान से सौंपी जाती थी, लेकिन अब यह प्रक्रिया भी आधुनिकता के चलते कम होती हुई दिख रही है, क्योंकि अब इस कला के माध्यम से कलाकार व उसके परिवार का पेट पालना काफी चुनौतीपूर्ण हो गया है, वहीं अब मूर्ति कलाकारों को भी महंगाई का सामना करना पड़ रहा है, जिसमें मूर्ति निर्माण में उपयोग होने वाली विभिन्न सामग्रियां भी बहुत महंगी हो गई है ,जिससे मूर्ति की कॉस्ट भी बहुत अत्यधिक आ रही है, अब ऐसे में महंगाई की मार मूर्ति कलाकारों के सामने देखने को मिल रही है, देखिए हमारा इंडिया न्यूज पोर्टल से वीरेंद्र शर्मा की यह रिपोर्ट



                               कमिंग सून 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ad