हमारा इंडिया न्यूज(हर पल-हर खबर) मनोरंजन।सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के टैलेंट बेस्ड रियलिटी शो इंडियाज़ गॉट टैलेंट के प्रतिष्ठित मंच पर जबर्दस्त टैलेंट देखने को मिल रहा है। अब इस सीज़न के टॉप 12 कंटेस्टेंट्स के साथ यह मुकाबला और कड़ा हो गया है,जहां हर परफॉर्मर जज - शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, बादशाह, मनोज मुंतशिर और किरण खेर के सामने अपना बेस्ट दे रहे हैं। इस वीकेंड एक्टर्स माधुरी दीक्षित, संजय कपूर और मानव कौल अपनी नई थ्रिलर सीरीज़ 'द फेम गेम' को प्रमोट करने आएंगे और इंडियाज़ गॉट टैलेंट का शानदार टैलेंट सेलिब्रेट करेंगे। इस मौके पर इशिता विश्वकर्मा धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित पर अपनी आवाज़ का जादू चलाएंगी और 'एक दो तीन' और 'काहे छेड़ छेड़ मोहे' जैसे शानदार चार्टबस्टर गानों पर अपनी जोरदार प्रस्तुति देकर माधुरी दीक्षित का आशीर्वाद हासिल करेंगी। इतना ही नहीं, ये सेलिब्रेटेड एक्ट्रेस 'छोटी लता' यानी इशिता की मां के साथ एक दिल छू लेने वाला लम्हा भी गुजारेंगी और उन्हें एक गणेश मूर्ति भी भेंट करेंगी।
दो अलग-अलग जॉनर्स के इन गानों पर इशिता विश्वकर्मा की परफॉर्मेंस से प्रभावित होकर माधुरी दीक्षित ने कहा, "आपने जो दोनों गाने गाए, इनके जॉनर्स एक दूसरे से बिल्कुल अलग हैं। जहां एक गाना क्लासिकल या सेमीक्लासिकल है, वहीं दूसरा गाना पूरी तरह से बॉलीवुड सॉन्ग है। आपने इतनी सफाई, मस्ती और पूरे एक्सप्रेशन के साथ ये गाने गाए कि मुझे कहना पड़ेगा कि यह कमाल का था।"
माधुरी दीक्षित ने आगे कहा, "मैं जानती हूं आप लता दी (लता मंगेशकर) की बड़ी फैन हैं और दुर्भाग्य से वो हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन मैं आपकी आवाज में वो लगन देख सकती हूं। आपने अपने हर गाने की हर लाइन में जो एक्सप्रेशंस दिए वो कमाल के थे। मैं आपको प्लेबैक सिंगर के रूप में फिल्मों के लिए काम करते देखना चाहती हूं क्योंकि जो भी आर्टिस्ट आपकी आवाज और आपके गानों पर परफॉर्म करेगा, उन्हें आपकी आवाज के जरिए अपने एक्सप्रेशंस दिखाने का मौका मिलेगा और यह बड़ा मनमोहक होगा। आप बेहद टैलेंटेड हैं, गॉड ब्लेस यू! मैं आपकी सफलता देख सकती हूं, आपका फेम गेम शुरू हो चुका है!" माधुरी दीक्षित ने उनसे कहा कि कभी भी रियाज़ और तालीम न छोड़ें और यह भी बताया कि किस तरह आवाज को भी कसरत की जरूरत होती है।
माधुरी जी इशिता की मां की तारीफ करते हुए उन्हें उनकी बेटी की परछाई बताएंगी, जो हमेशा अपनी बेटी के साथ रहेंगी। ये एक्ट्रेस अपनी मां की कहानियां भी बताएंगी, जो अक्सर शूटिंग पर उनके साथ होती थीं और उनका एक मजबूत सहारा थीं। इशिता के टैलेंट से प्रभावित होकर माधुरी दीक्षित इशिता और उनकी मां को भगवान गणेश की एक मूर्ति भी भेंट करेंगी और इशिता के पिता की याद में एक सितारा भी देंगी, जो इशिता को सुपरस्टार कहा करते थे।
बादशाह भी इशिता की परफॉर्मेंस देखकर हैरान रह जाएंगे। बादशाह ने कहा, "आप जो भी शब्द या लाइन कहती हैं, वो अनमोल हैं क्योंकि इसकी बहुत अहमियत है। आपका टैलेंट असाधारण है। हम सभी जानते हैं कि इशिता एक बेहतरीन सिंगर हैं, लेकिन जब भी आप परफॉर्म करती हैं तो हमारे रोंगटे खड़े हो जाते हैं।"
इंडियाज़ गॉट टैलेंट में इस वीकेंड मिलिए 'द फेम गेम' के कलाकारों से, रात 8 बजे, सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें